विधायक की बदतमीजी को लेकर लेखपाल संघ में रोष, एसएसपी से मिलकर न्याय की लगाई गुहार

खबरे शेयर करे -

दो दिन के भीतर न्याय की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। बीते दिनों जसपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा लेखपाल सुशील जुनेजा के साथ हुई अभद्रता मामले में उत्तराखण्ड लेखपाल संघ का प्रतिनिधि मंडल आज जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी से मिला। जहां उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सतपाल बाबू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रकरण में न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
दिये पत्र में बताया है कि गत 10 अप्रैल को लेखपाल सुशील जुनेजा अपने कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहे थे। कार्य के दौरान ग्राम प्रधान रायपुर कमरुद्दीन द्वारा ग्राम रायपुर का खसरा चाहा गया, तो सुशील जुनेजा द्वारा उनको खसरा निर्गत कर दिया। खसरा देने के एक घण्टे के बाद जसपुर विधायक आदेश चौहान के साथ 7-8 लोग आये और कार्यालय में घुसकर धमकी देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान रायपुर मेरा व्यक्ति है, आपने उसको खसरा क्यों नहीं दिया। जिसपर उत्तर देते हुए लेखपाल सुशील जुनेजा ने बताया कि बीते 3 दिनों राजकीय अवकाश होने के कारण पटवारी तहसील में नहीं थे, जिस कारण आज उन्हें खसरा निर्गत कर दिया है। इस दौरान विधायक आदेश चौहान द्वारा लेखपाल सुशील जुनेजा से गाली गलौच जान से मारने की धमकी व विजिलेंस से ट्रैप करवाने एवं जसपुर में नौकरी न करने देने की धमकी दी गई। विधायक के साथ आये लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की गई व वहां रखे दस्तावेजों से भी छेड़छाड़ की गई। उक्त प्रकरण से सभी लेखपाल भय में है व प्रकरण से उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के पदाधिकारियों में भी रोष है। उत्तराखण्ड लेखपाल संघ ने प्रकरण की दो दिन के भीतर जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिलता है, तो वह कार्य बहिष्कार करेंगे और आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान पटवारी सुशील जुनेजा, दीपक चौहान, गौरव चौहान, पिंटू गौतम आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *