आर्य कन्या इंटर कॉलेज में ग्लोबल राइजिंग फाउंडेशन और रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने किया कार्यशाला का आयोजन, दी गई जानकारियां

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। आर्य कन्या इंटर कालेज में ग्लोबल राइजिंग फाउंडेशन और रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में किशोरियों को मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यशाला में कक्षा छह और सात की करीब 70 छात्राओं ने भाग लिया।रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष चंद्रकला राय ने मासिक धर्म के प्रति लड़कियों का मार्गदर्शन किया और समझाया कि किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण चरण है,इसलिए जब वे हार्माेनल परिवर्तन से गुजरती हैं, तो उन्हे बिलकुल नहीं घबराना चाहिए।
उन्होंने मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार के बारे में किशोरियों को जागरूक किया गया और संतुलित आहार के महत्व एवं कुपोषण के बारे में बताया।
महिला अध्यक्ष ने छात्राओं को विस्तार से मासिक धर्म के दिनों में स्वच्छता न रखने पर होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में सेनीटरी नेपकिन का इस्तेमाल एवं नेपकिन के उपयोग के बाद उसका विसर्जन के बारे में विस्तार से बताया गया। कारण की व्यक्तिगत स्वच्छता एवं नेपकिन या साफ कपड़े के इस्तेमाल से संक्रमण से बचा जा सकता है।
कार्यशाला में प्रधानाचार्य, प्रिंसिपल अमिता सक्सेना, नीमा पाण्डे, गीता गुप्ता, पूजा चौधरी, अमिता यादव, अनीता, सविता चौधरी, सोनम सिंह, दीपा राय, एकता यादव, रुनू शर्मा, उपहारिका सिंह, निहारिका सिंह आदि मौजूद थी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *