रुद्रपुर। राज्य स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक में मुख्यमंत्री धामी के त्वरित फ़ैसले और निर्णय के क़ायल हुए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री धामी के प्रशासनिक निर्णय लेने की क्षमता कि की जम कर तारीफ़ की। श्रम विभाग के निरीक्षण का मामला, स्टाम्प ड्यूटी की गणना का कंप्यूटर के माध्यम से स्वतः निर्धारण, उद्योगों के लंबित मामलों के निस्तारण हेतु OTS लाने, सिडकुल द्वारा esi हॉस्पिटल तक रोड निर्माण सहित ऐसे कई मामले जब उठाये गये तो मुख्यमंत्री ने सभी का संज्ञान भी लिया और और समस्याओं को दूर करने हेतु तुरंत निर्णय भी दिया और निस्तारण भी किया।सभागार लगातार जहां एक और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। वहीं दूसरी ओर रक्षा राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के कुशल प्रशासनिक क्षमता के मुरीद भी हुए।