



पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत कार्यवाही करती पुलिस ने
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय से 138 एनआई एक्ट के वारंटी लखविंदर पुत्र जयराम निवासी पेट्रोल पंप के पास कुंडेश्वरी तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 में वारंटी प्रेम सिंह पुत्र स्व. ज्ञानसिंह निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर, बाजपुर को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में कुण्डेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप व किशोर फर्त्याल थे।