



ननक़मत्ता में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा चोर गिरफ़्तार …….दि0 11/8/23 को वादिनी ममता पंत पत्नी मुकेश पंत निवासी शक्तिफार्म थाना कोतवाली सितारगंज ने एक प्रा0पत्र खुद के सीएसपी सेन्टर मे ताला तोङकर अज्ञात चोर द्वारा 70000₹ चोरी कर लेने के सम्बंध मे दी । जिसके आधार पर थाना हाजा पर 196/23 धारा 380/ 457 भादवि पंजीकृत किया गया । उसके बाद चोरी के खुलासे हेतु दो टीमें बनाई गई तथा मूखबिर के सूचना पर कल दिनांक 11/8/ 2023 को अभियुक्त गुरमेज सिंह उर्फ काका पुत्र बलदेव सिंह निवासी दहला थाना नानकमत्ता को चोरी किए गए 62000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग में 411 की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को बाद मेडिकल समय से माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है
पुलिस टीम
1= उ0नि0 लक्ष्मण जोशी
2=उ0नि0शंकर सिह
3= हे0का0 नवनीत कुमार
4=कानि0 नवीन जोशी
5=कानि0 अमित देवरानी


**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.