श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रम्पुरा दुर्गा मन्दिर में चल रही भागवत कथा के प्रथम दिन वरिष्ठ समाजसेवी संजय ठुकराल ने राधा कृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया दीप प्रज्वलित किया !
इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी संजय ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगों का आपसी भाईचारा बढ़ता है और क्षेत्र का वातावरण भी शुद्ध होता है ऐसे कार्यक्रम निरंतर समाज में होते रहने चाहिए,जिससे मनुष्य के अंदर भक्ति भाव का बीच अंकुरित हो सके और वह परमपिता परमेश्वर को आसानी से प्राप्त कर सकें !
ठुकराल ने कहा कि भागवत कथा धर्म और आधर्म,अच्छाई और बुराई के बारे में सीख देती है !
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक हिम्मतराम कोली,कथावाचक विपिन बिहारी,नत्थू लाल कोली,शैलेंद्र कोली,अजय सिंह,सूरजपाल कोली,ओम प्रकाश कोली, मुकेश कोली,पप्पू कोली माया देवी कोली, लक्ष्मी देवी कोली,सरोज रानी, मीना देवी,पार्वती कोली,रानी कोली,विद्या रानी,सुनीता कोली सीमा कोली,पिंकी कोली,रजनी कोली,भूरेलाल कोली,चंद्रपाल कोली,पृथ्वीराज,त्रिलोक कोली, आशु कोली,आशु त्रिवेदी,रामकिशोर कोली,राजेश कोली, रामप्रसाद कोली,बाबूराम कोली,भोरेलाल कोली,मुकेश कोली,कुंवरपाल कोली सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे !