मारपीट व प्रताड़ित करने के आरोप में विवाहिता ने पति के खिलाफ खिलाफ कराया केस दर्ज
काशीपुर। मारपीट व गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने तथा दस लाख रुपये नकद और कार के लिए दबाव बनाते हुए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में विवाहिता के पति के खिलाफ धारा 323, 498ए, 504, 506 आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। प्राथमिक विद्यालय साहबगंज सवरही में सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यरत सीमा सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2013 में हुई उसकी सगाई के तुरंत बाद ससुराल पक्ष द्वारा 10 लाख रुपए और कार के लिए दबाव बनाया गया। प्रतिष्ठा बचाने के लिए परिवार वालों को माग पूरी करनी पड़ी। इसके बाद वर्ष 2014 में उसका विवाह मुकेश सिंह पुत्र कृष्ण मोहन सिंह के साथ हो गया। विवाह के कुछ दिन बाद ही पति द्वारा मारपीट और गालीगलौच शुरू कर दी गई। वर्ष 2010 में पति अल्जीरिया चले गए। वापस लौटने पर मारपीट की गई।