जाट महासभा के देवेन्द्र जिलाध्यक्ष मनोज सचिव और दीपक बने कोषाध्यक्ष 

खबरे शेयर करे -

जाट महासभा के देवेन्द्र जिलाध्यक्ष मनोज सचिव और दीपक बने कोषाध्यक्ष

उत्तराखंड जाट महासभा की जिला कार्यकारिणी का गठन

 

रुद्रपुर उत्तराखंड जाट महासभा की उधमसिंहनगर जनपद की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिलाध्यक्ष के लिये डॉ देवेंद्र चौधरी ,सचिव पद पर मनोज तोमर और कोषाध्यक्ष पद पर दीपक लुहाच को चुना गया

ओमेक्स क्लब में आयोजित बैठक में उत्तराखंड जाट महासभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उधमसिंहनगर जनपद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष के लिये डॉ देवेंद्र चौधरी ,सचिव पद पर मनोज तोमर और कोषाध्यक्ष पद पर दीपक लुहाच को चुना गया

तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को जाट समाज के सभी लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारी ने संकल्प लिया की वे समाज को एक जुट कर मजबूती प्रदान करेंगे और संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे

बैठक में गुलाब सिंह सिरोही , चौधरी विनोद फोगाट , चौधरी हरवीर सिंह , उपेंद्र चौधरी , डॉ सुरेश मालिक , डॉ कावेंद्र सिंह बालियान , डॉ पुष्पेंद्र राठी , कृष्णपाल राठी ,मनदीप दहिया, रणवीर चौधरी, राजीव जटराणा, हरजीत राठी,देव चौधरी जितेंद्र सिंह सिरोही, विकास डागर, आशीष पुनिया, दुष्यन्त चौधरी, पुष्पेंद्र सिरोही, गगन चौधरी, यतेंद्र चौधरी,सौरव चौधरी, योगेश लाम्बा, सचिन देसवाल, वीरप्रताप, चौधरी सुधीर डागर आदि मौजूद रहे


खबरे शेयर करे -