सट्टे की खाईबाड़ी करते पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
काशीपुर। टांडा उज्जैन पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल ने हरीश चन्द्र ने ढकिया गुलाबो रोड स्थित मंदिर के सामने सट्टे की खाईबाड़ी करते यही के निवासी लाखन सिंह पुत्र स्व. जगत सिंह को गिरफ्तार किया है। लाखन के पास से सट्टा डायरी, पेन व 1500 रूपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने सटोरिये का चालान कर दिया है।