श्रीराम संस्थान में BEd सत्र 2023-24 में प्रथम चरण की काउन्सिलिंग द्वारा प्रवेश प्रारम्भ

खबरे शेयर करे -

श्रीराम संस्थान में BEd सत्र 2023-24 में प्रथम चरण की काउन्सिलिंग द्वारा प्रवेश प्रारम्भ

 

 

श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलौजी, काशीपुर कुमाऊॅं विश्वविद्यालय, नैनीताल के स्ववित्त पोषित संस्थानों में शैक्षणिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला संस्थान है तथा विगत 19 वर्षाें से अपना स्थान प्रथम पायदान पर बनाये हुए है एवं सदैव प्रयासरत है।

कुमाऊॅं विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी0एड0 पाठ्यक्रम में प्रथम चरण की काउन्सिलिंग द्वारा आवंटित सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। जिसमें प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी सीधे श्रीराम संस्थान, काशीपुर में कुमाऊँ विष्वविद्यालय, नैनीताल के आदेशानुसार 09.12.2023 से 15.12.2023 तक आवंटित सीटों पर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।

सामान्य वर्ग में EWS (Economic Weaker Section- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) तथा NRI Quota के कला एवं विज्ञान वर्ग में प्रवेश हेतु कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के आदेशानुसार बची हुई रिक्त सीटों पर शीघ्र-अतिशीघ्र कॉलेज में अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।

ऑफलाइन काउन्सिलिंग में सहायता हेतु श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलौजी, काशीपुर में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करें- मोबाइल नम्बर-8194069000, 7983663186, 9997184307, 9758734596. पताः- 7 कि0मी0, रामनगर रोड, काशीपुर-244713, उत्तराखण्ड।


खबरे शेयर करे -