विधायक शिव अरोरा बोले करोड़ो रामभक्त का सपना हुआ साकार, रामजन्म भूमि आंदोलन से स्वयं जुड़े रहे विधायक शिव अरोरा आज प्रभुश्रीराम के अयोध्या विराजमान होने पर हुए भावक,बोले मेरे जीवन का स्वर्णिम पल

खबरे शेयर करे -

विधायक शिव अरोरा बोले करोड़ो रामभक्त का सपना हुआ साकार,
रामजन्म भूमि आंदोलन से स्वयं जुड़े रहे विधायक शिव अरोरा आज प्रभुश्रीराम के अयोध्या विराजमान होने पर हुए भावक,बोले मेरे जीवन का स्वर्णिम पल

रुद्रपुर। आज अयोध्या में प्रभुश्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को विधायक शिव अरोरा ने एलाइंस कालोनी में समस्त कालोनियों के साथ एलइडी स्क्रीन पर लाइव देखा और इस 500 वर्ष की करोड़ो हिन्दू सनातनियो की तपस्या को साकार होते देख साक्षी बने। विधायक शिव अरोरा बोले जिसके हमसभी को सदियों से इंतजार था आज प्रभुश्रीराम यह भव्य मन्दिर बन कर तैयार हो गया जिसकी प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के संतों की मौजूदगी में की , निश्चित रूप से यह क्षण को देखने के लिये हमारी आँखे तरस गयी थी आज वो घड़ी उन करोड़ो बलिदान के बाद आई है इसमें लाखो कारसेवकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी विधायक स्वयं 6 दिसम्बर को बाबरी ढांचा विध्वंस के समय अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा छोड़ बाबरी विध्वंस आंदोलन में शामिल होने अयोध्या गये थे वह इस क्षण ओर संघर्ष को याद करते हुए भावुक हो गये उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरती कार्यक्रम में भाग लिया और प्रभुश्रीराम कि आरती कर समस्त क्षेत्र के सुख सम्रद्धि की कामना की , विधायक बोले यह राममंदिर नही राष्ट्र मन्दिर है जो करोड़ो भारतीयों की आस्था का केंद्र है जिसका साक्षी पूरा संसार बना है और हमको भी सौभाग्य प्राप्त हुआ कि आज इस पल को अपनी आँखों से देख पाये है, वही विधायक शिव अरोरा ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का गुणगान भी किया,उन्होंने कहा यह उनके जीवन का स्वर्णिम पल है क्योंकि वह स्वयं रामजन्म भूमि आंदोलन का हिस्सा रहे हैं आज उनके ह्रदय को काफी संतोष की अनुभूति हुई है कि अयोध्या में राजा राम अपने धाम विराजमान हुए हैं आज चारो ओर सिर्फ राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है, इस दोरान राजकुमार चौधरी, हरनाम चौधरी, मनोज मित्तल, हरीश अरोरा, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, अनमोल विर्क, राजेश पप्पल, विकास सागर, सुनील सागर, सोनू वर्मा, गौरव अरोरा, राजेश डाबर, वंश डाबर, शुभ शर्मा , वासु गुम्बर व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -