



काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं डाॅ. अंजलि गोस्वामी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविरार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, कुमांऊनी नृत्य तथा बेटी बचाओ अभियान पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई। शिविर के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। प्राचार्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व तथा युवाओं के लिए विशेष शिविर के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से छात्र अपने अनुभव लेकर अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर कुशल प्रशासक, कुशल नेता व सामाजिक दायित्वों हेतु तत्पर रहकर समाज के सक्रिय सदस्य बनते हैं। इस अवसर पर डाॅ. मंजू सिंह, डाॅ. वन्दना सिंह, डाॅ. गीता मेहरा, डाॅ. पुष्पा धामा, डाॅ. मंगला, डाॅ. ज्योति गोयल, डाॅ. रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डाॅ. दीपा चनियाल, डाॅ. अमिता गुप्ता, श्रीमती दीक्षा मेहरा, डाॅ. ज्योति रावत, श्रीमती मीनाक्षी पन्त आदि स्टाफ उपस्थित रहा।