Homeउत्तराखंडबाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिये जाने...

बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिये जाने से एक युवक की मौके पर हुई मौत

Spread the love

बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिये जाने से एक युवक की मौके पर हुई मौत

काशीपुर। बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिये जाने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। मृतक का शव यहां पोस्टमार्टम के लिए लाये जाने के साथ ही घायल युवक को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जसपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम वनका रामनगर निवासी 22 वर्षीय अनिकेत पुत्र चरण सिंह तथा उसका मित्र रितिक कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी अपनी बाइक से रोज की भांति महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्ट्री में ड्यूटी करने जा रहे थे। बुधवार रात्रि करीब आठ बजे जैसे ही वह जसपुर से काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलियावाला चौराहे के समीप स्थित देवभूमि ढाबा के सामने पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में अनिकेत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका मित्र रितिक गंभीर घायल हो गया। उधर, दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। ।


Spread the love
Must Read
Related News