सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के परिणामों में विद्यार्थियों ने मचाया धमाल ।

खबरे शेयर करे -

सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के परिणामों में विद्यार्थियों ने मचाया धमाल ।

राजकुंवर भटनागर ने 91.46% अंक प्राप्त कर संस्थान में प्राप्त किया प्रथम स्थान । 90% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण ।

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के विगत दिवस आए परीक्षा परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय में संस्थान का नाम रोशन किया है उक्त जानकारी देते हुए लॉ विभाग के प्राचार्य डॉक्टर आर एन सिंह ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रम में राजकुंवर भटनागर ने सर्वाधिक 91.46% अंक प्राप्त कर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कृतिका गुप्ता एवं मुस्कान रानी ने बराबर 83.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। वही 81.32 अंकों के समर्थ अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे , चतुर्थ स्थान पर तीन विद्यार्थियों ने बराबर अंक प्राप्त किए जिसमें यथार्थ आत्रेय , रितिका एवं अफ्फन जिन्होंने 75.43 अंक प्राप्त किए । वही पंचम स्थान पर भी दो विद्यार्थी देवांश शर्मा एवं मुस्तकीमा रहे जिन्होंने 74.86% अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त कक्षा के 90/% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए। यहां बताते चलें कि सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज आसपास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। जो निरंतर अपने प्रयासों से छात्रों के उज्जवल भविष्य को बेहतर बनाने में लगातार प्रयासरत है । इसके लिए इंटर्नशिप के द्वारा लगातार दिल्ली हाई कोर्ट एवम उत्तराखंड हाई कोर्ट में प्रयास करके उनके भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास जारी है । विद्यार्थियों की इस शानदार प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान के एकैडिमक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय , निदेशक (पीजी विभाग), निदेशक प्रशासन (विधि विभाग), प्राचार्य यूजी, सहित समस्त फैकल्टी एवम स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


खबरे शेयर करे -