जिलाधिकारी एवं प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुय ट्रंचिग ग्राउंड में लीगेसी वेस्ट को 30 जून तक निस्तारित करने के निर्देश

खबरे शेयर करे -

जिलाधिकारी एवं प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुय ट्रंचिग ग्राउंड में लीगेसी वेस्ट को 30 जून तक निस्तारित करने के निर्देश

रूद्रपुर । जिलाधिकारी एवं प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुय ट्रंचिग ग्राउंड में लीगेसी वेस्ट को 30 जून तक निस्तारित करने के निर्देश अनुबन्धित फर्म मै0 दयाचरण एण्ड कम्पनी को दिये। उन्होने प्रोजेक्ट मैनेजर यूनिट हेड अनिल कुमार शर्मा को लीगेसी वेस्ट आरडीएफ व वायोसॉयल के एनटीटी के मानको के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने कहा कि आरडीएफ व वायोसॉल निस्तारण कराने की जीपीएस टेªकिंग व वीडियोंग्राफी कराते हुए निस्तारण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी एवं प्रशासक नगर निगम ने लीगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य में स्थिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मानको के अनुसार निर्धारित समय में निस्तारित कराने के निर्देश दिये और कहा कि आरडीएफ व वायोसॉयल निस्तारण हेतु और वाहनों की जरूरत है तो बढ़ाये व उसकी सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने ट्रंचिगं ग्राउंड में सड़क की तरफ से लीगेसी आरडीएफ को 15 फीट पीछे करते हुये व्यूकटर लगाने के निर्देश दिये साथ ही वर्षाकाल में लीगेसी का पानी सड़क की तरफ न आये इसके लिये नाली बनाकर पानी को पीछे नदी में डाला जाये। उन्होने सालिड वेस्ट मेनेजमेंट हेतु रूद्रपुर में 10 एकड़ भूमि चयन करने के निर्देश उप नगर आयुक्त को दिये।
बैठक में नोडल कुमांऊ शहरी विकास विशाल मिश्रा, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, प्रोजेक्ट मैनेजर यूनिट हेड अनिल कुमार शर्मा सहित सम्बन्धित फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -