काशीपुर बार भवन में चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ

खबरे शेयर करे -

काशीपुर बार भवन में चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ

काशीपुर बार एसोसिएशन, काशीपुर के बार भवन मे भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम नए कानून के संबंध में काशीपुर,जसपुर, बाजपुर के अधिवक्ताओं को काशीपुर न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा काशीपुर बार भवन में चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ जिसमे न्यायिक अधिकारीगण रितेश कुमार श्रीवास्तव, मोनिका मित्तल, सचिन कुमार, विनीत कुमार श्रीवास्तव, करिश्मा डंगवाल, दीप्ति पंत मौजूद रहें। उक्त समापन कार्यक्रम में काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर के पदाधिकारीगण व अधिवक्तागणों द्वारा पीठासीन अधिकारीगण द्वारा अधिवक्ताओं को दिए गए ट्रेनिंग के लिए उनका धन्यवाद अदा किया गया और आज के कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण पायल सिंह, चेतन सिंह गौतम और हर्षिता शर्मा जी जोकी बाहर जाने के कारण आज उपस्थित नहीं हो पाए उनका भी काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा धन्यवाद अदा किया गया, उक्त आयोजन में अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारीगणों ने भी कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग आगे भी जारी रहे इसके लिए प्रयास किए जाएंगे और बार और बेंच का समन्वय हमेशा इसी तरह बना रहे इसके लिए भी अधिक प्रयास किए जाते रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे, न्यायिक अधिकारीगण द्वारा अधिवक्तागणो का भी धन्यवाद अदा किया गया कि उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया किया उक्त आयोजन मे काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे उपाध्यक्ष अनूप शर्मा सचिव नृपेन्द्र कुमार चौधरी उपसचिव सूरज कुमार,कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ऑडिटर हिमांशु विश्नोई अर्पित कुमार सौदा नरेश कुमार पाल अमित कुमार गुप्ता अमृतपाल सिंह अविनाश कुमार नरदेव सिंह सैनी आनंद रस्तोगी धर्मेंद्र तुली गिरजेश खुलवे विवेक मिश्रा रश्मि पाल दिग्विजय सिंह अब्दुल रशीद नस्तर सुरेंद्र सक्सेना शबाना कय्यूम भुवन नौटियाल अनुज माथुर शिवम् कुमार प्रीति शर्मा आनंद रस्तोगी विपिन कुमार अग्रवाल मुस्तफा मलिक प्रमोद चौहान के डी भट्ट अमित रस्तोगी समर्थ विक्रम, सुशील चौधरी कैलाश कुमार संजय कुमार सुन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -