लिटिल किंगडम के बच्चो ने निकाली स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली

खबरे शेयर करे -

*लिटिल किंगडम के बच्चो ने निकाली स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली*

 

रुद्रपुर डीडी चौक स्थित लिटिल किंगडम प्रिपरेटरी स्कूल में 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व विद्यालय के कक्षा 2 से लेकर कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं के द्वारा भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया ,साथ ही साथ प्लेग्रूप से पांचवी कक्षा तक के बच्चो ने स्वच्छता पर नाटक,नृत्य ,कविता, भाषण, गांधी बनो प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्र-छात्राओं की स्वच्छता के प्रति लगन देखकर विद्यालय की वरिष्ठ प्रशासिका श्रीमती परविंदर पुरी जी ने बच्चों की प्रशंसा की और कहा कि “महात्मा गांधी ने जिस तरह से स्वच्छता पर जोर दिया था, हम सब मिलकर एक स्वच्छ समाज की खोज में अपनी यात्रा जारी रखें व प्रधानाचार्या श्रीमती चरणजीत कौर जी ने कहा कि इस अवसर पर हम अपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मानते हैं जिनके अहिंसा, सत्य और आत्म-अनुशासन के सिद्धांत हमें न्याय की खोज में प्रेरित करते रहते हैं व उपप्रधानाचार्या सिमरन पुरी जी ने कहा कि गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना ,कचरा मुक्त वातावरण बनाना व एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। साथ ही कोऑर्डिनेटर :- लक्ष्य शर्मा जी ने कहा 2 अक्टूबर का दिन भारतीयों के दिलों में एक खास जगह रखता है क्योंकि इन्होंने देश के भाग्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वच्छता के विषय में जानकारी दी।इस आयोजन में स्कूल की वरिष्ठ प्रशासिका:-श्रीमती परविंदर पुरी जी, प्रधानाचार्या:- श्रीमती चरणजीत कौर जी , उपप्रधानाचार्या:- सिमरन पुरी जी , विद्यालय संचालक:- लक्ष्य शर्मा जी मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -