भारी भीड़ के बावजूद मुरझाए रहे चैती मेला दुकानदारों के चेहरे, जानिए क्यों ?

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। उत्तर भारत के ऐतिहासिक चैती मेले में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है। श्रृद्धालुजन माँ बाल सुन्दरी देवी को प्रसाद अर्पित कर मनौतियां माँग रहे हैं। मेले में उमड़ रही श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। क्योंकि ये भीड़ सिर्फ प्रसाद चढ़ाने वालों की है, खरीदारों की नहीं। मेला दुकानदारों का कहना है कि मोटी रकम देकर उन्होंने दुकान ली किंतु अब यह रकम निकाल पाना भी मुश्किल दीख रहा है। वहीं, सरकारीकरण के बावजूद मेले में पंडा परिवार की धमक दिखाई दे रही है। मेले में लगे झूलों का रुख करें तो सूत्रों से जानकारी मिलती है कि यहां गुण्डागर्दी चरम पर है। झूला ठेकेदार के मुशटंडे झूलों पर आने वाले लोगों से बदसलूकी कर उन्हें धकिया रहे हैं। यही नहीं, दुकानें लगाने के मामले में भी पंडा परिवार की दखलंदाजी सामने आ चुकी है। कुल मिलाकर पहले की तरह मेले में पंडा परिवार की धौंस सहते आ रहे मेला दुकानदारों को मेले के सरकारी करण का उचित लाभ नहीं मिलता बताया जा रहा है। दुकानदारों का आरोप है कि मेले में सफाई व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। धूल का गुब्बार उड़ रहा है। पानी का छिड़काव न होने से दिक्कत बढ़ रही है। उधर, इस संबंध में उपजिलाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त है। तीन-चार बार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। यदि फिर भी कोई कमी है तो साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया जाएगा। मंहगी दुकान मामले में उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *