*उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों ने आजादी के अमृत महोत्सव मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली प्रभात फेरी*
आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की तैयारियों में हमारा देश युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है। यह राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की ही एक कड़ी है। यद्यपि आजादी के अमृत महोत्सव का वास्तविक उत्सव 13 से 15 अगस्त के बीच मनाया जाएगा, लेकिन हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े कार्यक्रम 2 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। इसी क्रम में उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की काशीपुर स्थित मेन बाजार शाखा प्रबंधक गजेंद्र प्रसाद चमोली के नेतृत्व में मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बैंक के समस्त स्टाफ ने सहभागिता निभाई। शाखा प्रबंधक गजेंद्र प्रसाद चमोली ने बताया कि इस अभियान का मकसद लोगों को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागेगी और तिरंगे को लेकर उनमें और समझ आएगी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को लोगों से अपनी-अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की फोटो को तिरंगे से बदलने का आह्वान किया। उनका मकसद भारतीयों में देशभक्ति की भावना का संचार करना है। घर पर तिरंगा फहराने की कड़ी में लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वह झंडा नीति यानी फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के नियम-कायदों का ध्यान रखेंगे। *जय हिन्द !*