गैस रिसाव प्रकरण के बाद पुलिस की सख्ती, 6 कबाड़खाने सीज 44 कबाड़खानों के किये गए चालान

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। गत दिवस हुए गैस रिसाव प्रकरण के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने जिलेभर के कबाड़खानों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। बता दें बीते दिवस गैस रिसाव के चलते कई लोग बेहोश हो गए थे, जिसके बाद प्रशासन द्वारा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और उपचार किया गया। वहीं उक्त प्रकरण के बाद जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी सख्त नजर आ रहे हैं। एसएसपी के आदेशानुसार जिलेभर में कबाड़खानों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस द्वारा जिले में करीब 276 कबाड़खानों को चैक किया गया। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी की गई।
पुलिस की कार्यवाही में गदरपुर पुलिस द्वारा 5, काशीपुर पुलिस द्वारा 1 कबाड़खाने को सीज किया गया। साथ ही अनियमितता पाए जाने के चलते दिनेशपुर पुलिस द्वारा 6, रुद्रपुर पुलिस द्वारा 26, ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा 7, सितारगंज पुलिस द्वारा 5, पुलभट्टा पुलिस द्वारा भी कबाड़खानों का पुलिस एक्ट में चलान किया गया। वहीं रुद्रपुर पुलिस द्वारा 8 व गदरपुर पुलिस द्वारा 6 चालान कर 83 पुलिस एक्ट के तहत न्यायालय में प्रेषित किया गया।

 


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *