Homeउत्तराखंड173 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, बरामद शराब की...

173 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपये

Spread the love

किच्छा, वसुन्धरा दीप डेस्क। शराब तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए 1 युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से करीब 173 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
बता दें जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शराब तस्करी आदि को जिलेभर के पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। जिसपर मुखबिर की सूचना पर चालक मुस्ताक अली पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम बंडिया थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर के पास से वाहन पिकप में कुल 173 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न भिन्न कम्पनियों की गाबा चौक रुद्रपुर के पास से बरामद की गयी। पूछताछ में चालक मुस्ताक अली उपरोक्त ने बताया कि साहब मैं अक्सर एफएल-2 रुद्रपुर से अलग-अलग शराब के ठेकों में शराब छोड़ने जाते रहता हूं। आज मैं उक्त वाहन में एफएल-2 से 173 पेटी अलग – अलग कम्पनियों की अंग्रेजी शराब जिसको मुझे किच्छा, सितारगंज होते हुए शक्ति फार्म ठेके में छोड़ना था। साहब मेरे मन में लालच आ गया और मैंने सोचा कुछ पेटियां सुनसान जगह में छुपा देता हूं। शेष शराब को शक्ति फार्म छोड़ दूंगा ओर मालिक को बता दूंगा कि चलते समय गाड़ी से कुछ पेटियां गिर गयी लेकिन इससे पहले आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया साहब गलती हो गयी। गिरफ्तार अभियुक्त मुस्ताक उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में आबकारी अधि0 की धारा 64 (ख)/68 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद माल की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
बरामद माल में टीचर्स की कुल 10 पेटी, सिग्नेचर की कुल 8 पेटी, एन्टी क्यूटी के कुल 13 पेटी, बेट 69 के कुल 5 पेटी, रांयल स्टेज की 60 पेटी, ब्लैण्डर प्राइड बिस्की के कुल 35 पेटी, बकार्डी ब्लैक रम के कुल 15 पेटी, मैकडांल्स की कुल 17 पेटी, रायल चौलेन्ज की कुल 10 पेटी (कुल 173 पेटी अंग्रेजी शराब) शामिल है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!