विधायक शिव अरोरा ने अमर भन्जुराम इंटर कॉलेज के 47वे स्थापना दिवस का दीप प्रज्जलित कर किया शुभारंभ
रुद्रपुर।विधायक शिव अरोरा ने महामंडलेश्वर स्वामी धर्म देव जी के साथ भूरारानी स्थित श्री भंजुराम अमर इंटर कॉलेज के 47वें वार्षिकोत्सव में सहभागिता की । कार्यक्रम का शुभारंम विधायक शिव अरोरा व महामंडलेश्वर धर्मदेव जी महाराज ने संयुक्त रूप से किया, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्र वासियों को भन्जुराम इंटर कॉलेज के 47 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की, विधायक शिव अरोरा बोले महामंडलेश्वर धर्मदेव जी के आशीर्वाद से भन्जुराम इंटर कॉलेज ने अपने 47 वर्ष पूर्ण कर लिए है ओर भन्जुराम इंटर कॉलेज गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उज्जवल भविष्य भी प्रदान करता है
वही स्वामी धर्मदेव जी सनातन संस्कृति के लिये सदैव जनजगरण हेतु लगातार देश मे प्रवास करते रहते है आपकी कृपा से हमको समाज हित मे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है,
वही स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक व रंगा रंग कार्यक्रम की स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुति की गयी।
स्वामी धर्मदेव ने बड़ी संख्या मे आये अपने अनुयायी को प्रवचन दे कर बताया कि सनातन धर्म कि पताका पुरे विश्व मे लहरा रही है व वही सत्य मार्ग पर चलकर कैसे मनुष्य जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है यह हमको सनातन धर्म सिखाता है।
कार्यक्रम मे राजकुमार चौधरी, बलदेव राज छाबड़ा, मोहन खेड़ा, किशन खेड़ा, नीलम कटारिया, रजत, भारत भूषण, कपिल कालरा व अन्य लोग मौजूद रहे।