चोरी की एक वारदात से चुके, दूसरी वारदात को निकले, अब लगे पुलिस के हाथ, जानिये पूरा मामला

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। नकबजनी की वारदात की साजिश में नाकाम तीन शातिर पुलिस के हाथ लगे हैं। जो बीती 15 मई को मॉडल कालोनी स्थित एक मकान में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले थे लेकिन अभियुक्त का तंमचा मकान स्वामी के हाथ में आ जाने व शोर शराबे के चलते वह वारदात को अंजाम नहीं दे सके।
बता दें गत रात्रि पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस टीम संदिग्ध लोगों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाए हुए थी कि तभी नकबजनी की घटना को अंजाम देने के इरादे से रामपुर रोड से ब्लाक की तरफ आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा। जिनके पास से पुलिस को एक 315 बोर का तमंचा, दो चाकू व एक आला नकब बरामद हुआ। जिसपर पर पुलिस ने माल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक साथी मुराद खान निवासी खजूरिया के साथ मिलकर बीती 14 मई की रात्रि काशीपुर हाइवे के पास मॉडल कालोनी में एक घर में घुसकर नकबजनी करते हुए चोरी का प्रयास किया गया था। वहीं पूरे मामले में मकान स्वामी अमित कुमार अग्रवाल ने तहरीर देकर बताया कि 15 मई की रात्रि चार अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके घर की दीवार फांदकर घर में घुसकर नकबजनी करते हुए चोरी करने का प्रयास किया गया था। इस दौरान उनकी अभियुक्तों से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में अभियुक्त का तंमचा अमित के हाथ में आ गया और शोर होने के चलते चारों अभियुक्त भाग गए। जिसपर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार घटना के खुलासे को लेकर पुलिस टीम को निर्देशित किया। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने 30 मई को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो पुनः मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। अभियुक्तों के पास से एक 315 बोर तमंचा, दो चाकू व एक आला नकब बरामद हुआ है। अभियुक्तों का साथी मुराद एक मुकदमे के चलते रामपुर जेल में बंद है, जिसे जेल से तलब किया जा रहा है। अभियुक्तों की पहचान इकराम निवासी रामपुर, शाकिब निवासी उपरोक्त, मो. आमिर निवासी उपरोक्त के रुप में हुई है। बेहतर कार्य करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 रुपये ईनाम की घोषणा की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश चन्द कापड़ी, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई विकास चौधरी, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, एसआई दिनेश सिंह, एसआई संदीप शर्मा, कांस्टेबल मुजस्सिर आजम, कांस्टेबल पंकज बिनवाल, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश, कांस्टेबल कुलदीप आदि शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *