रुद्रपुर। बीते दिनों ट्रांजिट कैम्प के फुलसुंगी में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। फायरिंग का कारण इंस्टग्राम पर किसी लड़की को लेकर हुई टिप्पणी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
बता दें दो दिन पूर्व ट्रांजिट कैम्प थानाक्षेत्र के फुलसुंगी में कुछ लोगों द्वारा बगवाड़ा निवासी शानू प्रताप पर फायरिंग कर दी थी, जिससे गोली छूकर कर निकलने से वह घायल हो गया था। शानू ने 29 मई को थाना ट्रांजिट कैम्प में तहरीर देकर बताया था कि वह अपने भतीजे मोहित को धनवन्तरी अस्पताल में खाना देने के लिए आया था। शानू का एक दिन पूर्व इंस्ट्राग्राम में किसी लड़की को लेकर शिवम व सूरज मिस्त्री से विवाद हो गया था। जिसके बाद 29 मई को सूरज मिस्त्री अपने साथी संजय चौहान व पंकज के साथ मोटर साइकिल से धनवन्तरी अस्पताल के पास आ गये। शानू व अन्य पक्ष में जमकर बहसबाजी हुई। जिसके बाद उक्त लोगों ने अपने साथी जस्सी, विवेक, अर्पित समेत अन्य 3-4 लोगों को बुला लिया। जहां सूरज मिस्त्री द्वारा शानू को जान से मारने की नीयत से उसपर तमंचा तान दिया लेकिन शानू ने तमंचा छीन लिया। जिसके बाद सूरज के साथी ने शानू पर गोली चला दी जो उसकी गर्दन को छूते हुए निकल गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के पर्यवेक्षण व एसपी सिटी एवं सीओ सिटी के निर्देशन में ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसके बाद एसआई धीरज टम्टा, एसआई पूरण सिंह, एसआई मनोज कुमार, एसआई अशोक काण्डपाल, कांस्टेबल राकेश खेतवाल, कांस्टेबल दिनेश चंद्र, कांस्टेबल चन्द्रशेखर जोशी व वाहन चालक नरेश जोशी सरकारी वाहन से मुखबिर की सूचना पर पंचवटी कालोनी पहुंचे। जहां अभियुक्त मनोज चौहान, हिमांशु उर्फ जस्सी, विवेक परगाई, विशाल श्रीवास्तव व एक नागालिग एकत्र होकर कहीं भागने की फिराक में थे। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
अभियुक्तों के पास से 2 तमंचे, 1 कारतूस का खोखा, 1 मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं अभियुक्त मनोज चौहान द्वारा पूर्व में भी अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सुन्दरम शर्मा, धीरज टम्टा, पूरण सिंह, मनोज कुमार, अशोक काण्डपाल, नीमा बोहरा, राकेश खेतवाल, दिनेश सिंह, चन्द्रशेखर जोशी, राजेन्द्र कन्याल, नरेन्द्र बिष्ट, जयकुमार, नरेश जोशी आदि शामिल रहे।