विधायक शिव अरोरा के आश्वासन के बाद रुद्रपुर महाविद्यालय की तालेबंदी कर रहे छात्र – छात्राओं का धरना हुआ समाप्त, विधायक बोले धामी सरकार सदैव युवाओं के साथ छात्रों की मांगो को करवायेगे पूरा
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर मे आज अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सांकेतिक तालेबंदी कर कॉलेज के गेट पर धरना कर रहे छात्र छात्राओं के बीच क्षेत्रीय शिव अरोरा धरना स्थल डिग्री कॉलेज गेट पर पहुँचे, जहाँ अपनी मांगो को लेकर आंदोलनरत छात्रों- छात्राओं की बात को विधायक शिव अरोरा ने सुना जिसमे छात्रों ने अपनी मांगे रखते हुए कहा की बढ़ी संख्या मे छात्र छात्राये एडमिशन से वंचित रह गये है ओर समर्थ पोर्टल पुनः खुलवाने व सांध्येकालीन कक्षाये प्रारम्भ करने सम्बंधित विषयो को रखा।
वही विधायक शिव अरोरा ने छात्र- छात्राओं की सभी मांगो सुनकर कहा निश्चित रूप से छात्र- छात्राओं की दोनों मांगे जायज है ओर इसको लेकर वह उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से वार्ता करेंगे ओर छात्रों को उनकी शिक्षा से वँचित नहीं रहने दिया जायेगा वही विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर महाविद्यालय को प्रस्ताव बनाने को कहा जिसमे दोनों मांगे समर्थ पोर्टल पुनः खोलने ओर सांध्येकालीन कक्षाओ को प्रारम्भ करने को लेकर उच्च शिक्षा डायरेक्टरेट तो प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही साथ हीं विधायक ने दूरभाष पर शिक्षा माध्यमिक डायरेक्टर को वार्ता कर इन दोनों मांगों को कुमाऊं यूनिवर्सिटी को भेजने की बात कही, साथ हीं विधायक बोले निश्चित रुप से प्रदेश मे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार है जो सदैव छात्र हित की बात करती है ओर इन समस्याओ का समाधान हम निकाल लेगे ऐसा पूर्ण विश्वास है उन्होंने छात्र – छात्राओं को अश्वस्त किया दोनों मागो को पुरा करवाया जाएएगा वही विधायक ने कहा समर्थ पोर्टल सरकार के स्तर का विषय है जिसके लिये वह उच्च शिक्षा मंत्री से वार्ता कर इसको पुनः खुलवाने का प्रयास करेंगे, जिससे छात्र – छात्राये एडमिशन से वँचित न रहे ओर जिनका रजिस्टशन समर्थ पोर्टल पर है उनको एडमिशन दिया जाये,
विधायक बोले निश्चित रूप से रुद्रपुर महाविद्यालय मे बच्चों की संख्या इतनी अधिक है की एक पाली मे कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना सम्भव नहीं होगा उसके लिये सन्ध्यायेकालीन कक्षाओं को आरम्भ कराना भी बहुत आवश्यक है जिसके लिये महाविद्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेजनें को बोला है ओर ऊपर शासन स्तर पर जहाँ वार्ता करनी होंगी उसका हम प्रयास करेंगे।
वही विधायक शिव अरोरा ने छात्र-छात्राओं द्वारा धरना समाप्त करवा कर कॉलेज का तालेबंदी खुलवाया गया व धरना समाप्त हुआ, वहीं छात्राओं द्वारा रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि उन्होंने उनकी मांगों को सुना और उन्हें पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, राधेश शर्मा, जगदीश विश्वास, मनोज मदान, रोहित भट्ट,नवीन पाण्डेय, मयंक कक्कड़, शंकर विश्वास, परवेज खान,चंदन भट्ट, छात्र संघ अध्यक्ष कमल चंद जोशी, जसवंत सिंह, सचिव सचिन वर्मा रजत सिंह बिष्ट, नागेंद्र गंगवार, जस्वीर गंगवार, नेहा, किशन ठाकुर, दयाशंकर, विशाल ठाकुर, गजेंद्र गुप्ता, वासु गुम्बर व अन्य लोग मौजूद रहे।