Homeउत्तराखंडराष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई

Spread the love

हल्द्वानी। आज  गौलापार के देवला मल्ला (निकट पंचक्की )स्थित आईपी डिजिटल सर्विस एंड कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सेंटर के छात्रों, शिक्षकों ने भाग लिया और दोनों महान नेताओं की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन और कार्यों पर चर्चा की गई।

 

 

सेंटर के निदेशक नवीन सिंह बिष्ट ने कहा, “गांधी जी ने हमें सत्य, अहिंसा, न्याय और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।” इसी के साथ, लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे को याद किया गया और उनके योगदान को सम्मानित किया गया। हमें इन दोनों महान नेताओं के जीवन संघर्ष को समझ कर एक नए और अच्छे समाज का निर्माण करना है और देश की भागीदारी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।

 

इस कार्यक्रम में छात्रों ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं और सामाजिक न्याय और स्वतंत्रता पर चर्चा की गई। सेंटर के सदस्यों ने दोनों महान नेताओं को शत-शत नमन किया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

 

 

इस अवसर पर मिठाई वितरण किया गया और सभी ने मिलकर दोनों महान नेताओं की जयंती को यादगार बनाया।


Spread the love
Must Read
Related News