





छात्र संघ चुनाव: जीत के बाद अध्यक्ष रजत बिष्ट पहुंचे किच्छा विधायक बेहड़ के निवास
रुद्रपुर। छात्र संघ चुनाव में विजयी रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष *रजत* रविवार को अपने समर्थकों के साथ *तिलक राज बेहड़ के निवास* पर पहुंचे।
रजत के साथ इस मौके पर *लखबीर सिंह (लक्खा), सोनू चीमा, गौरव खुराना, सौरभ शर्मा, शैली चीमा, रमित रजवार, विजय गिरी, सोनू पांडेय और सौरभ* मौजूद रहे।
जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं, कार्यकर्ताओं ने रजत को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
बेहड़ जी ने छात्र नेता रजत और उनकी टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा समाज और संगठन की रीढ़ होते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें और समाजहित में योगदान दें।
इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला।