दिनेशपुर। आयोजक मनोज राय मुन्ना की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा बहुत ही शानदार रहा। इस दौरान पत्रकारों के साथ क्षेत्र वासियों ने आयोजक समिति को बधाई दी। वही शिक्षित और सरल बेयक्तित्व होने के कारण ही उन्होंने दुर्गा पूजा को एक नई दिशा दी। इस बार का आयोजन देखा जाए तो कोलकाता पांडाल , सुंदर स्वागत द्वार, मां की भव्य प्रतिमा , मंदिर साज सज्जा , सोभा यात्रा के साथ स्कृतिक कार्यक्रम में परंपरा को बनाए रखते हुए नया बहुत कुछ देखने को मिला। जिसमे बाउल गान , आश्तोक गान , छाव नृत्य, जात्रा गान , कवि सम्मेलन, कब्बाली, पूजा में आकर्षण का केंद्र रहे । वही क्षेत्र के कलाकारों को भी विशेष मंच दिया गया। इस दौरान प्रतिदिन रंगाराग कार्यक्रम का धूम रहा। पूरे शहर को लाइटों से जगमगाता रहा। बधाई देने बालो में प्रेस क्लब अध्यक्ष दुलाल चक्रवर्ती, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष जीवन नयाल, सरोज मंडल, विकास राय, अजय कुमार, काजल राय, गौतम सरकार, रूपेश सिंह, केवल पाठक, अमित सक्सेना, अनादि मंडल, हिमांशु सरकार, रोहित मंडल, रवि सरकार, विकास राय आदि लोगो ने बढ़ाई दिया।