समर स्टडी हॉल में तीन दिवसीय टूर्नामेंट का एआरटीओ असित झा और स्कूल अध्यक्षा मुक्ता सिंह ने किया शुभारंभ 

खबरे शेयर करे -

समर स्टडी हॉल में तीन दिवसीय टूर्नामेंट का एआरटीओ असित झा और स्कूल अध्यक्षा मुक्ता सिंह ने किया शुभारंभ

 

 

काशीपुर। इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में स्कूलों की टीमों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले गुरुवार और शुक्रवार को खेले जाएंगे।

बुधवार को समर स्टडी हॉल कुंडेश्वरी में तीन दिवसीय टूर्नामेंट का उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, एआरटीओ असित झा और स्कूल अध्यक्षा मुक्ता सिंह ने शुभारंभ किया। पहला मैच राजपूताना कॉलेज एवं पाइनर्स एकेदमी गढ़ीनेगी के बीच खेला गया। इसमें राजपूताना कॉलेज 3-0, से विजयी रहा। दूसरे मैच में मारिया असम्टा स्कूल ने जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल को 4-0 से हराया। तीसरा मैच समर स्टडी हॉल व शिवालिक होली गाउंट स्कूल के बीच खेला गया। इसमें समर स्टडी हॉल ने 1-0 से जीत दर्ज की। साईं पब्लिक स्कूल एवं ओरीसन स्कॉलास्टिका स्कूल के बीच खेले मैच में ओरीसन 1-0 से विजयी रहा। डीएवी पब्लिक स्कूल एवं पाइनर्स एकदमी गढ़ीनेगी स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें पाइनर्स स्कूल ने 5-3 से जीत दर्ज की। मारिया असम्पटा स्कूल एवं लिटिल स्कॉलर स्कूल के बीच खेले गए मुकाबले में मारिया 2-1 से जीता। गौरव बिष्ट, अजय नेगी, राहुल बिष्ट, पंकज एवं दीपेन्द्र बिष्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई।


खबरे शेयर करे -