



किच्छा। विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है, अभी पार्टियों द्वारा टिकट बांटे जाने में भी देरी की जा रही है, जिसको लेकर वोटर व सपोर्टर दोनों शांत हैं। अगर किच्छा की बात करें तो यहां पर भाजपा के दो बार लगातार विधायक रहे राजेश शुक्ला, जिन्होंने अपनी दावेदारी तीसरी बार फिर से करी है और तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा के नए चेहरे अजय तिवारी व विपिन जल्होत्रा भी सामने आए हैं। लेकिन अगर टिकट की माने तो अभी तक किसी की भी टिकट पर मोहर नहीं लगी है, सूत्रों की माने तो कभी भी राजेश शुक्ला को ग्रीन सिगनल दिखाया जाता है तो वहीं अजय तिवारी भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सिर्फ यही नहीं वहीं कांग्रेस में भी यही हाल चल रहा है। कांग्रेस का मजबूत चेहरा माने जाने वाले तिलकराज बेहड़ जो कि इस बार किच्छा से अपनी दावेदारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ संजीव सिंह, हरीश पनेरु, राजेश प्रताप सिंह समेत कई दिग्गज नेता अपनी दावेदारी कांग्रेस से ठोक रहे हैं, लेकिन अगर टिकट की बात करें तो यहां पर भी अभी किसी की टिकट पर मोहर नहीं लगी है।
इस सारे खेल में वोटर और सपोर्टर चुप्पी साधे हुए हैं। वह खुद को अभी कहीं पर भी खड़ा नहीं पा रहे है, जितने टिकट लेट होगी उतना ही असमंजस दोनों में बना रहेगा।