



*बुधवार सायं छह बजे काशीपुर स्थित मेहरोत्रा एंटरप्राइजेज पर पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला रथ यात्रा*
काशीपुर। युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता अर्पित मेहरोत्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला 23वीं डोली रथ यात्रा काशीपुर पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज पर बुधवार सायं 6 बजे डोली रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने नगर के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से डोली रथ यात्रा का स्वागत करने के लिए समयानुसार उपस्थित रहकर बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला का आशीर्वाद लेने का आग्रह किया है।