Homeउत्तराखंडभाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने 40...

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने 40 पात्र लाभार्थियों को घेरेलू गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा और सिलेण्डर निःशुल्क वितरित किए

Spread the love

रूद्रपुर । भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने निकटवर्ती ग्राम जाफरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना के तहत ग्राम जाफरपुर, शिवपुर,लंबाखेड़ा, कांटोपा व संपतपुर के 40 पात्र लाभार्थियों को घेरेलू गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा और सिलेण्डर निःशुल्क वितरित किए। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार देश के समस्त गरीब परिवारों की हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार निःशुल्क गैस कनेक्शन देने के साथ ही काफी कम मूल्यों में पात्र लोगों को विद्युत संयोजन भी उपलब्ध करा रही है। श्री चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों की हर समस्या से समाधान के लिए भी हमेशा गंभीरता से कार्य करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ ही उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर पहले से काफी बदल चुकी है। यहां सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से जूझना नहीं पड़ रहा है वहीं तैयार फसल भी आसानी से मंडियों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। साथ ही उनका लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए भी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी ग्रामों में आकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर रहे हैं। इससे पूर्व श्री चुघ का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर समाजसेवी सरिता चौधरी, ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, पूर्व प्रधान नवी अहमद, चौधरी चमन सिंह, शनि विश्वास, सुनीता सिंह, कानू मलिक, ग्राम प्रधान निर्मला सिंह, नागेन्द्र पासवान, रवि ढाली आदि मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!