भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चैप्टर द्वारा भूरारानी स्थित द्वारका फार्म हाउस में सेवाव्रती सम्मान समारोह आयोजित

खबरे शेयर करे -

भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चैप्टर द्वारा भूरारानी स्थित द्वारका फार्म हाउस में सेवाव्रती सम्मान समारोह आयोजित

रुद्रपुर ! भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चैप्टर द्वारा भूरारानी स्थित द्वारका फार्म हाउस में सेवाव्रती सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।जिसका शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष स्नेह पाल और प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 67 विद्यालयों को गोद लिया गया है जहां बच्चों की शिक्षा दीक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा ।शहर के उद्योगपति शिवकुमार अग्रवाल ने इसमें से 21 विद्यालयों को गोद लेने का ऐलान किया है । अतिथियों ने कहा कि समाज के उद्योगपति और समाजसेवियों की बदौलत थी स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है, यह बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। इस दौरान एकल अभियान के खेलकूद प्रभारी भारत भूषण चुघ को रामनवमी पटका और भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया। श्री चुघ ने कहा कि एकल अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। पिछले दिनों एकल अभियान के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिता का नागपुर में आयोजन हुआ था। जिसमें यहां की बालिकाओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस दौरान एकल अभियान से जुड़े छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिनेश कपूर, सौरभ अग्रवाल, नीरज रायजादा , विजय भूषण गर्ग, विजय गुप्ता, अक्षत कपूर ,ताराचंद अग्रवाल, दीप कुमार ,अंजुल त्यागी ,विनय बतरा, प्रमोद कुमार ,अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -