Homeउत्तराखंडयहां पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप, 1711 नशे के इंजेक्शन के...

यहां पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप, 1711 नशे के इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार, होगी गैंगस्टर की कार्यवाही

Spread the love

रुद्रपुर/काशीपुर। जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जिलेभर मंे नशा तस्करों पर सख्ती को आदेशित किया गया है। जिस क्रम में गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गदरपुर थाना पुलिस ने करीब 1711 नशे के इंजेक्शन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें काशीपुर एसपी सिटी के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 06.09.2022 को देर सायं 22.40 बजे अभियुक्त उपदेश सिंह पुत्र बृजलाल निवासी कुलवंत नगर थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर के कब्जे की स्कूटी में बू्रपिनोफाइन के 13, एविल के 23 कुल 36 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना गदरपुर में दिनांक 07.09.2022 को एफआईआर नंबर 199/2022 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपदेश सिंह उपरोक्त से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट की वृद्धि की गई तथा उक्त अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त विजय पुत्र राजकुमार निवासी दुर्गा धाम कॉलोनी वार्ड नंबर 3 गदरपुर जिला उधम सिंह नगर के घर पर दी गई दबिश में अभियुक्त के कब्जे से बू्रपिनोफाइन 200, डियाजेपम के 125 तथा एविल के 1350 कुल 1675 इंजेक्शन बरामद होने पर अभियुक्त विजय उपरोक्त को थाना गदरपुर में पंजीकृत एफ आई आर नंबर 199/2022 धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने के साथ साथ अभियुक्त विजय उपरोक्त के विरुद्ध एक अन्य अभियोग एफआईआर नंबर 200/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना गदरपुर में पंजीकृत किया गया। चूंकि अभियुक्तगणो से नशे के लिये प्रयोग किये जाने वाले प्रतिबन्धित इंजेक्शन की भारी मात्रा बरामद हुई है, अतः उक्त दोनों अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उपदेश सिंह पुत्र बृजलाल निवासी कुलवंत नगर थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर व विजय पुत्र राजकुमार निवासी दुर्गा धाम कॉलोनी वार्ड नंबर 3 गदरपुर जिला उधम सिंह नगर के रुप में हुई है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!