भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बलकार सिंह द्वारा भक्त जनों को गोबर से निर्मित दीए उपहार स्वरूप वितरित किए गए
काशीपुर। चैती परिसर स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बलकार सिंह के द्वारा संस्थापक नीरज चौधरी के सहयोग से मंदिर में आए हुए भक्त जनों को गोबर से निर्मित दीए उपहार स्वरूप वितरित किए गए। संस्थापक द्वारा बताया गया कि गाय के गोबर से बने दिवाली के दिए, चाबी के छल्ले, चरण चिन्ह, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियां, फोटो फ्रेम, एक्यूप्रेशर मेट, घड़ियां इत्यादि उत्पाद बनाए जाते हैं। संस्थापक द्वारा लगभग 5000 दीए भक्तजनों को उपहार स्वरूप दिए गए। इस दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बलकार सिंह ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए इस त्यौहार को सौहार्द्रपूर्वक मनाने का आहवान किया। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह बाजवा, मोनू चौधरी, दिनेश प्रसाद, गौरव भास्कर, दिवांशी और गीता चौहान आदि भक्तजन उपस्थित रहे।