माहे रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा की नमाज अता की गई

खबरे शेयर करे -

माहे रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा की नमाज अता की गई

 

 

काशीपुर। माहे रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा की नमाज अकीदत से अता की गई। इस दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस पूरी तरह चौकस रही। दोपहर साढ़े बारह बजे अजान होते ही मुस्लिम समाज के व्यक्ति नमाज के लिए मस्जिदों में पहुंचने लगे। दोपहर एक बजे के बाद से अलविदा जुमा की नमाज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अकीदत से अता की गई। शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने कहा कि रमजान उल मुबारक का आखरी असरा चल रहा है। इसमें रमजान मुबारक का यह आखिरी जुमा है, जिसे जुम्मतुलविदा के रूप में लोग अता करते हैं।रमजान उल मुबारक में अब अगला जुमा अगले साल ही आएगा। इस माह में सदका, फितरा और जकात की जाती है जिसमें अल्लाह पाक देने वालों और इबादत करने वालों के अजर बढ़ा देते हैं। बताया कि रमजान के बाद भी नमाज और दीन के अरकान हैं। उन्हें तमाम के साथ हम सभी को पूरा करना चाहिए।इससे ही रमजान की फजीलत के बारे में हम बेहतर तरीके से जान सकते हैं। जिस प्रकार एक हज कर लौटने वाले अपने जिंदगी को बदल कर ज्यादा से ज्यादा इबादत करने में लग जाते हैं तो उससे अंदाजा लगता है कि उनका हज मुकम्मल हुआ। इसी प्रकार एक माह रोजा, तरावीह, इबादत के बाद हम सभी गैर रमजान में इसी प्रकार इबादत और अल्लाह के बारगाह में पहुंचें तो सचमुच का रमजान मुबारक की बरकत हम सभी को नसीब होगी। साथ ही ईद की नमाज से पहले पहले हैसियत रखने वाले को फितरा निकालना जरूरी है। ईद की खुशीके साथ हम दूसरों का भी ख्याल करें, क्योंकि मुस्लिम के किरदार में ही उनका अमन और खैर छिपा है। हमअपना हुस्न सलूक और किरदार को बेहतर करें। उधर, अलविदा जुमा की नमाज अता करने के लिए मुस्लिम समाज में भारी खुशी देखी गई। इसी के साथ ईदुलफितर की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *