मेयर ने पूरा किया एक और वायदा,ट्रांजिट कैंप पोस्ट ऑफिस वाली गली में सड़क और नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने एक और वादा पूरा करते हुए वार्ड नंबर 3 ट्रांजिट कैंप पोस्ट ऑफिस वाली गली में नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़क एवं दोनों और नाली निर्माण कार्य का विधिवत नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।
इस पर बरसात में अक्सर जलभराव रहता था जिसके चलते लोगो को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । इस सड़क के निरीक्षण के दौरान मेयर ने खुद जलभराव की स्थति को देखा और सड़क और नाली निर्माण का वायदा किया था। बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब मेयर ने सड़क और नाली निर्माण का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। जिस पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए मेयर रामपाल के जोरदार स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। मेयर ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य जनभावनाओं के अनुरूप कराये जा रहे है। नगर निगम विकास के लिए प्रतिबध है। उन्होंने कहा जनता से जो वायदे किये थे उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराया जा रहा है। मेयर ने कहा कि विकास कार्यों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कराना उनकी प्राथमिकता है। विकास के पैसे की बर्बादी किसी भी सूरत में नहीं होने दी जायेगी। जनता का एक एक पैसा विकास के लिए खर्च किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता से चुनाव के दौरान जो वायदे उन्होंने किये थे उन्हें पूरा कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि निर्माण कार्यों में कहीं भी कमी दिखाई दे तो वह सूचित करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम दत्ता, पार्षद विधान राय,संजीव गुप्ता, धिरेश गुप्ता, भुवन गुप्ता डॉ राकेश सिंह विनय विश्वास शैलेंद्र रावत शंकर विश्वास प्रणव राय चौधरी विपुल शाह आदि लोग मौजूद रहे


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *