राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने के विरोध में सौंपी तहरीर
काशीपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को गोली मारने की धमकी देने वाले भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के खिलाफ युकां कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पहुंचे युकां कार्यकर्ताओं का कहना है कि पांच जुलाई को रुद्रपुर में राहुल गांधी का पुतला फूंकने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी परिवार के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दी। तहरीर देने वालों में महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल रमनदीप कांबोज, महासचिव अनीत मारकंडे, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष लवदीप सिंह, उपाध्यक्ष ललित मोहन, साहिल रजा, शहजाद अंसारी, मुक्तेश पोपली, शहजाद अंसारी व मंसूर अली आदि थे।