किच्छा मारपीट प्रकरण में गिरफ्तारी के लिए एसएसपी से मिला प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री निर्मल हंसपाल के बेटे दीप हंसपाल पर जानलेवा हमला में बचे तीनों आरोपी की गिरफ्तारी व सभी पाचों के खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्यवाही करने को लेकर जिले के अनेकों व्यापारियों ने एसएसपी से मुलाकात की व किच्छा का माहौल सही करने पर जोर दिया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी के नेतृत्व में आज जिले भर के अनेकों व्यापारियों ने एसएसपी से मुलाकात कर गत 25 जून को किच्छा में भरे बाजार में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल हंसपाल के बेटे दीप हंसपाल पर प्राणघातक हमला किया गया जिसकी जिला व्यापार मंडल निंदा करता है साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्राण घातक हमले की फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दीप हंसपाल ने भागकर जान न बचाई होती तो आज दीप हंसपाल जीवित नही होता, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो ने बीच बाजार मे दीप हंसपाल के दो पहिया वाहन पर किस तरह से गुस्सा निकाला, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि हमला करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोग है।उन्होंने न केवल बीच बाजार में हमला किया बल्कि किच्छा नगर में भी भय का वातावरण भी बना दिया है जिससे व्यापारियों सहित आम जनता में भारी रोष व्याप्त है ।व्यापारियों ने यह भी कहा कि जिन 5 लोगों ने हमला किया था उनमें से कई लोग पर अपराधिक मुकदमे भी चल रहे हैं इसलिए घटना की पुनरावृत्ति ना हो ऐसे लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई होनी चाहिए व बचे तीन अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।
एसएसपी ने व्यापारियों की बात सुनी व कहा कि जो लोग गुंडागर्दी करेंगे उनसे पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा, पुलिस आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड भी खंगालेगी और सख्त कार्यवाही भी करेगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा, प्रदेश संयुक्त महामंत्री गुलशन छाबड़ा, राजेश बंसल, महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष विनीत जैन, किच्छा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, महामंत्री विजय अरोरा,कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, सतपाल गाबा, राजकुमार सीकरी ,विनीत जैन, गदरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, सक्षम ग्रोवर, राजेश कामरा, दीपक मित्तल आदि सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *