एसएसपी उधमसिंहनगर एक्शन में महिला संबंधी प्रकरण को लिया गंभीरता से
रुद्रपुर। प्रदेश में एक महिला से अभद्रता का मामला सामने आया है, जहां जसपुर थानाध्यक्ष द्वारा पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायत सौंपी। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने जसपुर कोतवाल को निलंबित करने के आदेश जिले के एसएसपी को दिए हैं।
उक्त प्रकरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टी सी द्वारा बताया गया कि सभी को नैतिक मूल्यों व आचरण का पालन करना चाहिए। साथ ही एसएसपी द्वारा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के साथ साथ कड़ी विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।