दिनेशपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मकर संक्रांति कार्यक्रम खिचड़ी महोत्सव के रूप में बड़़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प लिया। सोमवार को आइटीआई मैदान पर मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला प्रचारक जितेन्द्र कुमार ने मकर संक्रांति का महत्व के बारे में बताया कि यह उत्सव संघ के छह प्रमुख उत्सवों में एक है। इस दिन भगवान सूर्यनारायण मकर राशि में प्रवेश करते है और दक्षिणायन समाप्त होकर उत्तरायण प्रारंभ होता है। यह समाज को प्रकाश और आशा की ओर ले जाने वाला पर्व है। कार्यक्रम समापन पर प्रसाद के रूप में स्वयंसेवकों ने खिचड़ी का आनंद लिया। वहां जिला शारिरिक प्रमुख इन्द्रजीत मंडल, दिवस कुमार, विजय मंडल, शुभम बाधवा, सुखदेव हल्दार, हरेकुमार, मोनू रावत, संदीप कुमार आदि थे।