रुद्रपुर। राज्य में प्रस्तावित उत्तराखंड सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम नीति -2023 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उद्यमियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के प्रोत्साहन के लिए नई उद्यम नीति बनायी जा रही हैं। उन्होंने सभी उद्यमियों से तीन दिन के भीतर सुझाव देने के लिए कहा ताकि सभी सुझावों को समयबद्धता से शासन को प्रेषित किये जा सके।
बैठक में उद्यमियों ने कहा कि पोलिसी को ऐंसा बनाया जाये जोकि उद्यमियों को राज्य में इन्वेस्ट करने के लिए आकर्षित करें। उद्यमियों ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की पोलिसी की अध्ययन करने, सब्जिडी स्लेब व्यावहारिक बनाने सहित विभिन्न सुझाव दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, ओसी कलैक्ट्रेट मनीष बिष्ट, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, उद्यमि गौरव, संजय कुमार, राजेश मिश्रा, माहित देव, एम मिश्रा, सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।