



*भाजपा नेता रामाधारी गंगवार पर नशे में धुत्त सिक्योरिटी गार्ड ने किया हमला, सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी पर भी हुआ हमलावर, भाजपा नेता सुशील गाबा पहुंचे मौके पर*
रुद्रपुर. वार्ड 02 अंतर्गत नारायण कालोनी में रहने वाले पूर्व कांग्रेस नेता एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रामधारी गंगवार के घर के सामने नशे में धुत्त सिक्योरिटी गार्ड ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। हमले में गोली चलने की भी खबर है। मोके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी पर भी सिक्योरिटी गार्ड ने हमला कर दिया और उनको बुरे तरीके से हाथ दांतो से काट खाया।
जानकारी मिलते हैं युवा समाजसेवी सुशील गाबा तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए जहां उन्होंने रामाधारी गंगवार का हालचाल जानकर पुलिस ऑफिसर्स से विस्तृत वार्ता की और इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जरूरत बताई।
युवा समाजसेवी सुशील गाबा ने बताया कि आज रात्रि लगभग 10:30 बजे रुम में कॉन्ग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव रहे और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्री रामधारी गंगवार पर उन्हीं के घर के सामने एक सिक्योरिटी गार्ड जो कि पूरी तरह से नशे में धुत्त था और शोर मचा रहा था, मना करने पर उसने अकस्मात हमला कर दिया, जिसमें रामाधारी गंगवार घायल हो गए। जब आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो उसकी बंदूक से नाली में एक फायर भी हो गया। नशे में धुत्त security गार्ड ने रामधारी गंगवार पर बंदूक की नाल से हमला कर दिया जिसमें उनका सर फटने से वो घायल हो गए हैं। ऐसा हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मामले में कल पुलिस प्रशाशन के बड़े अफसरों से भी मिला जायेगा।
इस दौरान पार्षद एम पी मौर्या, अंकुश गंगवार, नंदकिशोर चौहान, प्रेमपाल गंगवार, पिंटू गंगवार, ओंकार गंगवार, रामवती गंगवार आदि जिला अस्पताल में मौजूद थे