Homeउत्तराखंडबंगीय संस्कृति सुधा समिति के बैनर तले द्वारिका ऐलेन श्री कृष्ण का...

बंगीय संस्कृति सुधा समिति के बैनर तले द्वारिका ऐलेन श्री कृष्ण का होगा मंचन

Spread the love

दिनेशपुर। पश्चिम बंगाल कोलकाता की लोक संस्कृति कला की तर्ज पर दिनेशपुर बंगीय संस्कृति सुधा समिति की बैनर तले भक्ति मूलक ‘द्वारिका ऐलेन श्री कृष्ण’ का मंचन किया गया।
बांग्ला लोक संस्कृति के संरक्षण और जात्रा गान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बंगाली सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वावधान में बंगीय संस्कृति सुधा समिति की बैनर तले प्रसाद कृष्ण भट्टाचार्य द्वारा लिखित व मनोरंजन बाछाड़ के द्वारा निर्देशित तथा संचालक विजय बाछाड़ की भक्ति मूलक बांग्ला प्रस्तुति ‘द्वारिका ऐलेन श्री कृष्ण’ नामक जात्रा गान रात्रि में खुदीराम बोस स्टेडियम परिसर में हुआ। सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की खचाखच भीड़ के बीच आध्यात्मिक भक्तिमूलक नाटक का भावपूर्ण मंचन किया गया। नाटक में ईश्वरीय शक्ति और भक्तों के प्रति भगवान की भावना को दर्शाया गया है। नाटक में किस प्रकार श्री कृष्ण की मृत्यु की घटना का वर्णन विधान साना, परितोष गायन, निरंजन कुमार अभिमन्यु सुमोलिका तथा कनिका अनंत हालदार ने अपने अभिनय से लोगों को रोमांचित कर दिया। आयोजकों ने बताया की नई पीढ़ी के बच्चे जात्रा गान को समझे इस मकसद से यह आयोजन किया गया। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, बंगीय संस्कृति सुधा समिति अध्यक्ष रवि सरकार ,हिमांशु सरकार, काली पद विश्वास, सुभाष सरकार, भवेश हालदार, सरोज मंडल, काजल राय, बृज किशोर मंडल, सुब्रतो गोस्वामी, प्रकाश अधिकारी, समेत दर्जनों मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!