




उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन.
काशीपुर दुर्गा कॉलोनी में खादी ग्राम उद्योग भारत सरकार एवं आरोहण सामाजिक संस्था काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में खादी ग्राम उद्योग के नोडल प्रशिक्षक श्री हरिश्चंद्र जी एवं सेवा निवृत उप मुख्य कार्यकारी श्री मासिवाल जी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी. सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले ऋण के विषय में जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित शहर के कार्यवाहक ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) श्री सुरेंद्र सिंह कोठारी जी एवं वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्री संजय शर्मा जी ने लोगों को स्वरोजगार से जुड़ने का आवाहन किया. कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्षा श्रीमती नीता पोखरिया ने किया. कार्यक्रम में संस्था की सचिव श्रीमती चित्रा बिष्ट, कल्पना मधवाल, दीपा बिष्ट सहित बहुत से लोग उपस्थित थे.

