-->

रुद्रपुर में आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कर्रवाई   ट्रांजिट कैंप में अवैध शराब कारोबारियों पर टूटा शिकंजा

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर में आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कर्रवाई   ट्रांजिट कैंप में अवैध शराब कारोबारियों पर टूटा शिकंजा

रुद्रपुर “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत ऊधमसिंहनगर आबकारी विभाग ने सोमवार को रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम ने अवैध शराब के गढ़ माने जाने वाले परशुराम चौक, जी ब्लॉक में दबिश देकर करीब 450 पाउच कच्ची शराब बरामद की।
कार्रवाई के दौरान मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि देर शाम मुख्य आरोपी हरीश थापा उर्फ कांचा को भी टीम ने दबोच लिया।

सूत्रों के मुताबिक, परशुराम चौक पर हाल ही में हुई अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान अवैध शराब की उपस्थिति सामने आई थी।
जनमानस में बढ़ती नाराजगी और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आबकारी विभाग ने इस इलाके को चिन्हित करते हुए रणनीतिक योजना बनाई।

आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में जनपदीय परिवर्तन दल व क्षेत्र-एक रुद्रपुर की टीम गठित की गई।
टीम में बृजेश जोशी, विजेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार समेत आबकारी सिपाही दीपक दूबे, संतोष लोहनी, विकास रावत, राजेंद्र प्रसाद और मंजू आर्या शामिल रहे।

छापेमारी के दौरान निर्मल पुत्र मन बहादुर और आलोक राय नामक आरोपियों के कब्जे से विभिन्न धारिता (500ml और 250ml) के 450 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।
दोनों के खिलाफ उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।

टीम ने देर शाम एक और दबिश देकर इलाके के कुख्यात शराब कारोबारी हरीश थापा उर्फ कांचा को भी गिरफ्तार किया,
जो लंबे समय से ट्रांजिट कैंप में अवैध शराब का नेटवर्क चला रहा था।

आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि
जनभावना और सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद पूरे ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए ऐसे अभियानों को नियमित रूप से जारी रखने की मांग की है।


खबरे शेयर करे -