दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में किया खुलासा
काशीपुर। मलाई चाप की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। शुभ विहार, पुराना आवास विकास निवासी शिप्रा अरोरा पत्नी गगन डावर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गिरीताल रोड पर एलिगेन्ट फर्नीचर के समीप वीरजी मलाई चाप वाले के नाम से उसकी दुकान है। बीती 18 अप्रैल की रात अज्ञात व्यक्ति दुकान के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में लगा एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और वीडियो रिकॉर्डर व 1500 रुपये चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल टीम गठित की। टीम ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही पुराने चोरों से पूछताछ की। अहम सुराग मिलने के उपरान्त मुखबिर की सूचना पर शादाब उर्फ मुन्ना पुत्र इकबाल उर्फ भूरा निवासी नई बस्ती मुण्डों वार्ड नम्बर 17 सलमान मिठी वाले की दुकान के पास, ठाकुरद्वारा तथा हाल निवासी किन्नरों वाली कालौनी जमशिदा अब्दुल्ला मस्जिद के पास काशीपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह परिहार,
हेड कांस्टेबल विनय कुमार (एसओजी),
कां प्रेम सिंह कनवाल, गिरीश मठपाल व गौरव सनवाल थे।