जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पहुंचे आईटीआई थाने
काशीपुर। ऊधमसिंहनगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार पाठक आज दोपहर अचानक आईटीआई थाना पहुंचे। उन्होंने थाना स्टाफ की कुशलक्षेम पूछने के साथ ही मौजूद पुलिस कर्मियों से अरेस्टिंग, प्री अरेस्टिंग और रिमांड पर लिये जाने वाले अभियुक्तों को कानूनी सहायता के विषय में जागरूक करने बारे में जानकारी दी। बताया कि अभियुक्तों को कानूनी सुविधाओं से अवगत कराया जाये। उन्हें उनके कानूनी अधिकार बताये जायें। कोई अभियुक्त यदि वकील कर पाने में सक्षम नहीं है तो बताया जाए कि सरकार किस तरह पीड़ित की मदद करती है। सचिव श्री पाठक ने बताया कि वादी और प्रतिवादी दोनों को कानून की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे कानून की मदद ले सकें और कानून पर उनका विश्वास बना रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद था।