वनभूलपुरा मामले में घायल पत्रकारों को मिले आर्थिक सहायता

खबरे शेयर करे -

वनभूलपुरा मामले में घायल पत्रकारों को मिले आर्थिक सहायता

रुद्रपुर -पिछले दिनों 8 फरवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में जब पुलिस और प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी उसे दौरान सामाजिक तत्वो ने वहां भयंकर हिस्सा कर दी थी। इस हिंसा में तमाम लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिनमें से कई पत्रकार भी शामिल थे। जिसको लेकर आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला के नेतृत्व में तमाम पत्रकारों ने जिलाधिकारी उदय राज सिंह से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष चावला ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गत 8 फरवरी को जब वनभूलपुरा में मदरसा और मजार की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की टीम गई थी तब वहां आगजनी और पथराव हो चुका था। जहां कवरेज कर रहे हल्द्वानी के पत्रकारों पर भी जानलेवा हमला किया गया था और उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। इस घटना में कई पत्रकार घायल हो गए थे और उनका उपचार भी चल रहा है। ऐसे में श्रमजीव पत्रकार यूनियन की जिला व नगर इकाई मांग करती है कि घायल पत्रकारों को और उनके जले हुए वाहनों के लिए ओर उपचार के लिए क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक मुआवजा दिया जाए। वही श्रमजावी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी भी घटना की जानकारी लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकारों से वार्ता की ।उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है ऐसे में उन पर किया जाने वाला हमला बेहद निंदनीय है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की पत्रकारों का उचित उपचार करा कर उनको मुआवजा दिया जाए।


खबरे शेयर करे -