Homeउत्तराखंडश्री प्रेमधाम देवालय में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन हुआ

श्री प्रेमधाम देवालय में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन हुआ

Spread the love

श्री प्रेमधाम देवालय में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन हुआ

काशीपुर। नगर में मुख्य बाजार से सटी बूरा बताशा गली के मोड़ पर स्थित श्री प्रेमधाम देवालय में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन बुधवार, 25 सितंबर से आगामी 01 अक्टूबर तक नित्यप्रति दोपहर 03 बजे से सायंकाल 06 बजे तक किया जाना सुनिश्चित हुआ है, जिसमें कथा व्यास श्रीकृष्णदास सारंग नागर जी अपने मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान भक्तों को कराएंगे। आयोजन से पूर्व मंगलवार प्रातः मौहल्ला किला स्थित संस्कृत पाठशाला से श्री प्रेमधाम देवालय तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सबसे आगे मुख्य यजमान संदीप सहगल एडवोकेट श्रीमद्भागवत पुराण को ससम्मान लेकर चल रहे थे। उनके पीछे महिलाएं कलश लेकर जयकारा लगाते चल रहीं थीं। अंत में घोड़ों की बग्घी पर कथा व्यास श्रीकृष्णदास सारंग नागर विराजमान थे। कलश यात्रा में पूजा लोहिया, मीनू सहगल, ऋतु मेहरोत्रा, ललिता सारस्वत, नेहा गुप्ता, मंजू अग्रवाल, रंजना रस्तोगी, श्रेया गुप्ता, सीमा अरोरा, सुशीला अग्रवाल, महेंद्र लोहिया, अंकुर गुप्ता, पार्थ मेहरोत्रा, प्रदीप ओझा, विनोद मेहरोत्रा आदि मुख्यतः शामिल रहे।


Spread the love
Must Read
Related News